
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी बाईपास पर सुबह के समय हुई सडक दुर्घटना में कार में सवार दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो घायलो को बमुश्किल कार से बाहर निकला। और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की प्रातः दिल्ली निवासी कुमार सौरव अपने दोस्त विकास पांडे के साथ दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब साढे छः बजें जब पुरकाजी बाईपास पर पहुंचे तो आगे चले रहे किसी अन्य वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी भंयकर थी कार के परखच्चे उड गए और दोनो युवक उसमें फंसे गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवको को कार से बमुश्किल बाहर निकाला। और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई। अगर तहरीर आई तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।