
पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तेजस्वी यादव के सरकार पर हमले के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़े सजग तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने एक कमिटी बनाने की बात कही है. यह कहते हुए कि बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव सजग हैं, सबलोग समस्याओं को लेकर सजग हैं. इसलिए मिलकर काम किया जाएगा, यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि एक कमिटी का जल्द से जल्द गठन किया जाएगा. उस कमिटी से हमसब लोग अवगत होंगे और वहां सभी अपनी बातों को रखेंगे. उस सुझाव के अनुसार फिर काम होगा.
सीएम ने कहा कि उस कमिटी के लोग हर पंद्रह दिन के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर राय विचार करके उस अनुसार आगे काम करेंगे. इसमें सभी पार्टी के लोग शामिल होंगे. उनके दिशा निर्देश और सुझाव के अनुसार कोरोना से मिलकर लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सबका राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते बहुत ज्यादा दायित्व बनता है कि बिहारवासियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत, सुविधा हो. स्वास्थ्य को लेकर भी हम मिलजुल कर कदम उठाएं. हमसे जो भी संभव होगा, हम लोग इसमें करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित हो या लोग करोना से सब के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी.